प्रदेश में चल रही है कांग्रेस पार्टी की लहर, प्रचंड बहुमत से बनेगी कांग्रेस पार्टी की सरकार : रामकिशन गुज्जर
हलकावासियों को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर किये जायेंगे लोगों के काम : रामकिशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक शैली चौधरी व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव गन्नी खेड़ा, गाजी पुर, रायेवाली, श्यामडू, खेड़ा जाटान, बोड़ा खेड़ा व छज्जु माजरा में आयोजित जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रामकिशन गुज्जर के नारायणगढ़ स्थित निवास पर गांव नन्हेड़ा निवासी सुभाष चंद, राम चन्द्र सैनी, मदन पाल, जंग बहादुर, सुमीत कुमार, रघुबीर सिंह, राम कुमार, पवन कुमार, प्रिंस कुमार, राम लाल, राज कुमार, रणबीर सिंह, शाम लाल सैनी, रामपाल विक्की, शुभम सैनी, संजीव कुमार तथा गांव मीरपुर निवासी प्रवीण कुमार, मोहिन्द्र सिंह, राम सिंह, राम करण सिंह, जोगिन्द्र कुमार, राम सिंह, कर्म चंद व चरण चंद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद किसी भी हलकावासी को अपने काम के लिए चण्डीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि हलके के सभी गांवों में जाकर लोगों के काम किये जायेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन दी जायेगी, निर्धन परिवारों को 100 गज के प्लाट दो कमरे बनाकर दिये जायेंगे, किसानों के कर्ज माफ किये जायेंगे, नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की बकाया पेमेंट दिलवाने का समाधान किया जायेगा, लोगों की प्रॉपर्टी के कागजात से सम्बंधित परेशानियों का समाधान किया जायेगा तथा घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा। इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह गुज्जर, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, पंचायत समिति चेयरमैन नीरज शाहपुर, राजबीर राणा, गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, ठाठ सिंह कुराली, गुरमेल सिंह पंजेटो, जिला पार्षद रजत जंटी, नरेन्द्र सिंह काला, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, मुलक राज, श्याम लाल बराड़, राज कुमार धीमान, संजीव धीमान, जितेन्द्र सिंह, संदीप नखड़ौली, सर्वजीत सिंह, अरविन्द कुमार व कुलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।