हरियाणा

प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी आदि का हल ढूंढे सरकार :- डा. प्रीतम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी आदि समस्याओं ने समाज में असुरक्षा की भावना कायम की हुई है। इसलिए सरकार को अब मोदी-मोदी की बात को भुलाकर इन समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान देना चाहिए। यह बात जेजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रीतम मेहरा ने जारी एक बयान में कही। डा. प्रीतम ने कहा चुनाव हो या खेल इनमें कोई जीतता है, तो कोई हारता है। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि बीजेपी हार-जीत को आधार बनाकर असली मुद्दों को पीछे धकेल दे। जेजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नए जोश के साथ संघर्ष को बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा, बेशक! जननायक जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई हो, लेकिन हम जनता का दिल जीतने का प्रयास करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button