हरियाणा

प्रदेश में भारी बहुमत से बनेगी तीसरी बार भाजपा सरकार : डॉ. पवन सैनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी ने हलका नारायणगढ़ के 18 गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में डॉ. पवन सैनी का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सैनी ने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकान में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख रूपये तक के मुफत इलाज सुविधा दी गई, 24 घंटे बिजली सप्लाई दी गई, किसानों को फसल के उचित दाम दिये गए व हर घर में जल की सुविधा दी गई व किसानों को 6 हजार रूपये देने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। सभी वर्गों के हित में काम किया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

 

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

Back to top button