हरियाणा

प्रदेश में 70 से अधिक सीटें लेकर कांग्रेस पार्टी की बनेगी सरकार : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। रामकिशन गुज्जर व विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने गांव मिलक, बरौली, नई बरौली, मीरपुर, बल्लोपुर, अकबरपुर, छोटी बस्सी, छज्जल माजरा, राम गढ़, सैन माजरा, अहमदपुर व रायपुर विरान नारायणगढ़ में आयोजित जनसभाओं के दौरान लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रामकिशन गुज्जर ने नारायणगढ़ स्थित निवास पर गांव सलौला निवासी संदीप सिंह, संदीप कुमार, पंच रमेश कुमार, रघुबीर सिंह, हन्नी धीमान, रणधीर सिंह, प्रदीप पाल धीमान व गांव दनौरा निवासी प्रेम पाल, संजीव कुमार जी, जसविन्द्र सिंह, धुलविन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, दीप चन्द व गांव भरेड़ी कलां निवासी गुरमुख सिंह, यश कुमार, सलिन्द्र सिंह, प्रिंस कुमार व गांव लखनौरा निवासी बलजीत सिंह तथा गांव फतेहगढ़ निवासी बलजिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, गुरचरण सिंह, हरबंस सिंह, जंगशेर सिंह, शिंदा सिंह, अवतार सिंह, भूषण कुमार व दीवान सिंह अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिनका बिरेन्द्र सिंह व बिल्लू चौधरी ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वगात किया। रामकिशन गुज्जर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है। लाखों लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिये गए व पेंशन काट दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की 70 से अधिक सीटें आयेंगी व प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। शैली चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए 7 गारंटी दी हंै जिनमें किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी और फसल का तत्काल मुआवजा देना भी शामिल हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हलका नारायणगढ़ सहित पूरे हरियाणा का चहुंमुखी विकास करवाया जायेगा व लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा।

 

Back to top button