हरियाणा

प्रदेश से गंदगी को हटाना है तो झाड़ू का बटन दबाना होगा – पवन हिन्दुस्तानी

सत्यखबर तोशाम, (ब्यूरो रिपोर्ट) – आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं हल्का तोशाम से प्रत्याशी पवन हिन्दुस्तानी ने अपने जंन सम्प्रक अभियान के दौरान हल्के के गांव खरियाबास, धारणबास, देवराला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश से गंदगी को हटाना है जो झाड़ू का बटन दबाना होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों व वर्तमान भाजपा सरकार ने नौकरियों व विकास कार्यों में क्षेत्रवाद, भाईभतीजावाद, भ्रष्टचार, गुंडागर्दी, लुटखसोट को बढावा दिया है और धार्मिक व जातिवाद का जहर फैला कर पूरे प्रदेश को गंदा करने का काम किया है। ये लोग चुनाव के समय तो विकास के झुठे वायदे करके आप लोगों के वोटों को हथियाने का काम करतें और सत्ता में आते ही अपनी तानाशाही फैलाते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने द्वारा किए गए विकास के वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया बल्कि फसल बीमा योजना जैसी सकिमों के नाम पर किसानों को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार बनने पर स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा, किसान कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई जाएंगी, दिल्ली के स्कूलों की तर्ज पर उच्च शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन धूप सिंह, मा. सीताराम, रमेश गुलिया, करतार सिंह, प्रदीप, दीपक, लोकेश ढाबढाणी व अशोक समेत अनेक कार्यकत्र्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button