हरियाणा

प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने किया सफीदों सिटी थाने का उद्घाटन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने बुधवार को सफीदों सिटी थाना का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसडीएम मंदीप कुमार, एएसपी अजीत सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार रामपाल सिंह, सफीदों थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह, सफीदों सिटी थाना प्रभारी कर्ण सिंह व सीआईए प्रभारी पवन कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने कहा कि सफीदों ऐतिहासिक नगरी है। यहां के ऐतिहासिक किले के अंदर सफीदों का थाना बना हुआ था। इस थाने के नवीनीकरण पर वर्ष 2008 में एक करोड़ की धनराशी सरकार द्वारा खर्च की गई थी। इसी बीच इस थाने को लेकर एक मामला माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चला हुआ था।

पुलिस ने न्यायालय में काफी लड़ाई लड़ी लेकिन कोई रिलिफ नहीं मिला और न्यायालय की ओर से पुलिस को मात्र एक फ्सप्ताह में थाना खाली करके कहीं ओर स्थानान्तरित करने के आदेश प्राप्त हुए। जैसे-तैसे उस थाने को पुराने बीडीपीओ कार्यालय में स्थानान्तरित किया गया। हाल में करीब 2 एकड़ जमीन में नहर के पास थाना व रिहाइशी क्वार्टर बनाए जाने की योजना थी लेकिन वहां पर केवल रिहायशी क्वार्टर बनने की मंजूरी प्राप्त हुई। नए थाने की बिल्डिंग आगामी वित्त वर्ष में हुड्डा सेक्टर की जमीन में बनने की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सफीदों थाना में करीब 739 एफआईआर दर्ज हुई, जिनमें से 325 एफआईआर सफीदों सिटी की थी जोकि कुल क्राईम का करीब 38 प्रतिशत है। ऐसे में इस कार्य को दो भागों में विभाजित किया जाना आवश्यक हो गया था। इसलिए थाना सदर व थाना सिटी अलग-अलग किए गए हैं।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

सफीदों में सिटी थाना खोला जाना लोगों की महत्वपूर्ण जरूरत थी। समय की जरूरत व क्राइम ग्राफ को ध्यान में रखते हुए थाना शहर सफीदों का उद्घाटन किया गया हैं। इसके खुलने ने स्वाभाविक फोर्स बढ़ेगी और लोगों को समयानुसार न्याय मिलेगा। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों से आह्वान किया कि पुलिस व आम जनता के बीच मधुर संबंध बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि अपराध में अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को सहायता प्राप्त हो सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि यहां के प्रतिष्ठित व गणमान्य लोग पुलिस विभाग में डोनेट करें ताकि जनता द्वारा डोनट उस राशि को जनता के लिए खर्च किया जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नरवाना में वहां के गणमान्य लोगों ने पुलिस को पेट्रोलिंग गाड़ी उपलब्ध करवाई थी और उसका लाभ वहां के आम लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यहां के लोगों को आश्वासन दिया कि वे जिस चीज के लिए दान देंगे उसी चीज पर उस धनराशी को खर्च किया जाएगा।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा. रणबीर कौशल, प्राचार्य शमशेर सिंह, समाजसेवी नरेश सिंह बराड़, गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, एडवोकेट सुरेश कुमार, रामेश्वरदास गुप्ता, बलबीर सिंह, अरूण खर्ब, साधुराम बंधु, दलबीर सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सेवाराम सैणी, नगर पार्षद पंकज मंगला, शिवचरण गर्ग, दलजीत सिंह, सरपंच अजीतपाल सिंह, सरपंच शेर सिंह, हरिशंकर, विनोद कुमार, पुलिस पीआरओ पवन कपूर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Back to top button