राष्‍ट्रीय

प्रेरकों ने बहाल करने की मांग को लेकर 25 को दिल्ली पहुंचने की अपील की

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी
Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में खंड नरवाना के प्रेरकों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान सुनील कलौदा ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी 25 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रेरकों के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हेें झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं। जिसको लेकर प्रेरकों मेें भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मेें चलने वाले सत्र में यदि प्रदेश सरकार ने कोई प्रेरकों के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई, तो आम चुनावों व विधानसभा चुनावों मेें सरकार का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि या तो सरकार प्रेरकों को बहाल करें या उन्हें किसी अन्य विभाग में समायोजित करें। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कलौदा, महावीर, प्रदीप, कुलदीप, मीना, सरिता, राजेन्द्र, नरेश बडनपुर सहित अनेक प्रेरक उपस्थित रहें।

Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप
Kerala ship crashes: केरल तट के पास जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त! कंटेनरों के गिरने से मचा हड़कंप

Back to top button