प्लेसमेंट फेयर में तीन छात्राओं का चयन
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – राजकीय महाविद्यालय पानीपत में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 16 अप्रैल 2018 को आयोजित करवाए गए। जिला स्तरीय प्लेसमेंट फेयर में राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा की 5 छात्राओं ने साक्षात्कार दिया। जिसमें से तीन छात्राओं अनु बीए तृतीय वर्ष, अनुराधा बीए तृतीय वर्ष, बेबी बीए तृतीय वर्ष, एकता बीए तृतीय वर्ष का चयन हुआ। इन छात्राओं को कंपनी की तरफ से नौकरी का ऑफर लेटर ही प्राप्त हो चुका है। जिसके द्वारा वे अपनी बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं देकर अपनी नौकरी को ज्वाइन कर सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजवीर सिंह ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल की प्रभारी मंजू शर्मा ने छात्रों का स्वागत किया। डॉ रामनिवास जंगम, सतीश कुमार व धर्मवीर आदि ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।