फतेहाबाद की बेटी ने NEET रिजल्ट में लिया 70वाँ रेंक
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – फतेहाबाद की बेटी ने एनईईटी की परीक्षा में किया प्रदेश का नाम रोशन, आल इंडिया रेकिंग में 685 अंकों के साथ पाया 70वां स्थान, फतेहाबाद टोहाना क्षेत्र की रहने वाली है इशिका, चंडीगढ़ में एक प्राईवेट इंस्टीच्यूट में ले रही थी कोचिंग, मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का सपना है इशिका का।
एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की गई नीट परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया। परिणाम में फतेहाबाद की बेटी इशिका ने आल इंडिया रेंकिग में 70वां स्थान पाकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इशिका साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है। पिता बिजनेसमेन हैं और मां गृहिणी है। इशिका का कहना है कि नीट परीक्षा में आल इंडिया रेकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए उसने पिछले दो साल खूब मेहनत की है।
इशिका पिछले दो वर्षों से रोजाना 12 घंटे पढ़ाई को दे रही है और जो समय बचता है उसमे भी वह अपने विषय से संबंधित किताबें पढऩा पसंद करती है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अध्यापक और अपनी बड़ी बहन कनुप्रिया को दिया है जोकि पेशे से सीए है। इशिका का सपना मुलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने का है। बेटी की इस उपलब्धि पर इशिका के घर में खुशी का महौल है।