हरियाणा

फतेहाबाद में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन

सत्यखबर फतेहाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महिला अपराधों में बढ़ोतरी, शिक्षा का पतन, किसानों की दुर्दशा, खिलाड़ियों का घोर अपमान समेत कई जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त दफ्तर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जजपा कार्यकर्ता जाट धर्मशाला एकत्रित हुए और वही से प्रदर्शन करते हुए डीसी दफ्तर पहुंचे और सरकार की पोल खोलने का काम किया। इस दौरान जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जन हित में काम करवाने को लेकर हर मोर्चे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कानून व्यवस्था का ये हाल बना दिया कि आज हर प्रदेशवासी की सुरक्षा राम भरोसे है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का भाजपा सरकार में बुरा हाल है। निशान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठे वायदे करना जानती है न कि जनता का भला करना। सरदार निशान सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मानित न करके उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करते हुए उनको न सुविधाएं दी, न ही नौकरियों में प्रमोशन दिया, इसलिए खिलाड़ी इस सरकार से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा अब केंद्र सरकार द्वारा बजट में डीजल व पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से आम आदमी की कमर तोड़ने का काम इस भाजपा सरकार ने किया है प्रत्येक वर्ग भाजपा की सरकार से दुखी है।

निशान सिंह ने कहा कि आज के समय बेरोजगारी पूरी चरम सीमा पर है एक पोस्ट पर लाखों की संख्या में बेरोजगार फ़ॉर्म भरते है लेकिन लगता एक है, बाकी बेरोजगार रह जाते है, इसलिए जेजेपी पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की चलाई मुहिम युवाओं को प्रदेश की निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण पर लगी हुई है ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस अवसर पर पूर्व विधायक रण सिंह बैनीवाल, जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंदर लेगा, पूर्व चेयरमैन होशियार ढिल्लो, इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी, कैप्टन जगजीत सिंह फौजी, मंजू बाजीगर, ईश्वर ढिल्लो, रेखा शाक्य, भूपेंद्र भुना, रविन्द्र सरपंच, अमरपाल ताम्सपुरा, रवि गढ़वाल, संदीप समैन, मोनू डागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button