फतेहाबाद विधानसभा से स्क्रूटनी के दौरान रद्द हुए 4 उम्मीदवारों के 5 नामांकन
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – प्रदेश में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के तहत फतेहाबाद विधानसभा सीट से भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। स्क्रूटनी के दौरान 4 उम्मीदवारों के 5 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए नामांकन पत्रों में वे उम्मीदवार थे जिन्होंने कवरिंग केंडिटेट के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी के उपरांत अब फतेहाबाद में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब 7 अक्टूबर को नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख है। 7 तारीख के बाद कितने उम्मीदवार मैदान में रहते हैं यह देखने वाली बात होगी।
वहीं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार हर चुनाव की भांति इस बार भी ईवीएम मशीन पर सबसे पहले नेशनल और क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों को हिंदी वर्णमाला क्रमानुसार स्थान दिया जाएगा। यानि पहले स्वर अ से लेकर व्यंजन के अंतिम अक्षर ज्ञ तक क्रमानुसार उम्मीदवारों को क्रमांक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनावी को लेकर आयोग की तमाम हिदायतों की पालना की जा रही है और उम्मीदवारों को भी ताकीद की गई है वे भी आयोग की निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें।