फरीदाबाद की तहसील के रिकार्डरूम में मिली बिन तहसीलदार के हस्ताक्षर वाली रजिस्ट्रियां
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – फरीदाबाद की तहसील के रिकार्ड में रखी हुई रजिस्ट्रियों का बडी लापरवाही भरा मामला सामने आये हैं जिनमें खुद तहसीलदार अपने हस्ताक्षर करने ही भूल गये हैं। इसका खुलासा बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पराशर ने किया है जिन्होंने रिकार्डरूम से रजिट्री निकलवाई तो उसपर तहसीलदार के हस्ताक्षर ही नहीं थे, बिन तहसीलदार के हस्ताक्षर वाली रजिस्ट्री मान्य नहीं होती हैं ऐसे में तहसीलदार साहब खरीदने वालों के साथ – साथ सरकार के साथ भी धोखा कर रहे हैं।
जिसकी शिकायत बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पाराशर ने मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित विभागो को पत्र लिखकर जांच की मांग की है और दावा किया है कि अगर सही जांच की जाये तो करोडों रूपये का रजिस्ट्री घोटाला निकलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक एक-एक स्टाम्प नंबर पर दो-दो रजिस्ट्री और 50 रूपये के स्टाम्प को खरीदकर 3 लाख 50 हजार का बनाने का खुलासा किया था। जिसमें सरकारी राजस्व को भी बडा नुक्सान हो रहा है और रिकर्डरूम में रखी हुई रजिस्ट्री पर ही खुद तहसीलदार के हस्ताक्षर नहीं हैं।
वहीं तहसीलदार से इस संबंध में जानकारी लेने के लिये कार्यालय पहुंचे तो वह अपनी सीट पर ही नहीं मिले तो उनके क्लर्क भूपेश ने बताया रजिस्ट्री होने के बाद एक काॅपी खरीदने वाले व्यक्ति को दे देते हैं और एक काॅपी रिकार्ड रूम में रखी जाती है, अब उन्हें नहीं पता कि कैसे रजिस्ट्री पर साहब के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं ये तो साहब ही बता सकते हैं।