फरीदाबाद के होटल के रूम में मिली पति पत्नी की लाश, एक महीने के लिए पैरोल पर आया था पति
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – होटल के रूम में मिली पति पत्नी की लाश। मामला फरीदाबाद का है जहां पांच नंबर इलाके में कोई और रूम में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिली पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ था जबकि पति पंखे से लटका हुआ था फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पत्नी की मौत कैसे हुई अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद को फांसी लगा ली।
दिखाई दे रहा है नजारा है एनआईटी पांच नंबर इलाके में बने ओयो रूम का, इस रूम में आज पति पत्नी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दरअसल पति का शव पंखे से लटका हुआ था जबकि पत्नी का शव पास में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। परिवार के मुताबिक यह दोनों दो नंबर इलाके के रहने वाले थे। शाम को सुनील वाधवा नाम का यह युवक अपनी पत्नी ज्योति के साथ घूमने के लिए निकला था। परिवारवालों के मुताबिक सुनील वाधवा घर पर यह कहकर निकला था कि वह रात को उस ओयो रूम में रुकेगा। परिवार ने सुबह फोन मिलाया पर जब फोन नही मिला तो सुबह सवेरे परिवार के लोग होटल जा पहुंचे जहां पति पत्नी की लाश देखकर उनके होश उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक सुनील वाधवा हत्या के एक मामले में जेल में सजा काट रहा था और 31 तारीख को इसे जेल वापस जाना था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी।