हरियाणा

फरीदाबाद में कौशल गैंग के बाद फरीदाबाद पुलिस भी धमकी भरी कॉल

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – बल्लभगढ चावला कलोनी पुलिस चैकी में तैनात एएसआई श्रीराम की एक आडियो वायरल हो रही है जो एक ढाबे वाले से 100 नम्बर वाला माल मांग रहे हैं, साहब को शाही पनीर और कढाई पनीर खाना है वो भी मुफत में, अगर बिल मांगा तो रात के 12 बजे गस्त पर आकर देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इस बारे में ढाबा मालिक का कहना है कि पिछले कई महीनों से पुलिसकर्मियों ने फ्री में खाना खा – खा कर परेशान किया हुआ है।

फरीदाबाद में एक आडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ढाबे वाले से 100 नम्बर वाला माल मांग रहा है, ये 100 नम्बर वाला माल क्या है और मांगने वाला कौन है ये जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे,, माल मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद एक पुलिसकर्मी है जो कि बल्लभगढ की चावला कलोनी पुलिस चैकी में एएसआई के पद पर तैनात है। इनका नाम श्रीराम है जो कि बार – बार अपने नाम का खुद ही जाप कर रहे हैं। इन साहब को ढाबे से माल चाहिये और वह भी मुफत में, जनाब शाही पनीर और कढाई पनीर खाने की बात कर हैं और बिल मांगने पर रात को गस्त के दौरान देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

अब एक बार पूरा मामला समझ लीजिये- चावला कलोनी पुलिस चैकी में तैनात एएसआई श्रीराम रोजना ढाबे मालिक रवि को फोन करते हैं और फिर मुफत में खाना मंगाते हैं इसलिये ढाबा मालिक ने साहब का फोन उठाना ही बंद कर दिया, जैसे तैसे साहब ने सम्पर्क किया और अन्य ढाबा कर्मियों ने 100 नम्बर वाले माल की मांग की, ढाबा कर्मचारियों द्वारा पूछने पर बताया कि शाही पनीर लेने मेरा लडका है अगर उससे बिल मांग तो रात को 12 बजे गस्त पर आकर बतायेंगे कि किसने बिल मांगा था।

इस संबंध में पीडित ढाबा मालिक रवि यादव ने बताया कि उनका ढाबा तीन – तीन पुलिस चैकियों के बीचों – बीच आता है, जिससे तीनों पुलिस चैकियों में तैनात पुलिसकर्मी फ्री में खाना खाते हैं रात तो रात दिन में भी खाना खाते हैं। इतना ही नहीं बिल देने के नाम पर धमकी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button