हरियाणा

फरीदाबाद मैं बैंक का लोन न चुकाने पर बैंक कर्मचारियों ने मकान मालिक के घायल बेटे को किया कमरे में सील

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर बैंक कर्मचारियों ने बैंक का लोन ना चुकाने की ऐवज में मकान मालिक के घयल बेटे को ही मकान में सील कर दिया। घटना फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी की है। 24 घंटे से बंद मकान मालिक के बेटे को सील किये जाने के मामले जब मीडिया ने हस्तक्षेप किया तब जाकर बैंक हरकत में आया ।जिसके बाद आनन फानन में मकान के सील को खोलकर मकान मालिक के घयल बेटे को बाहर निकाला गया। अब मकान मालिक और उसका बेटा मीडिया का सुक्रिया अदा कर रहे है।

इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए यह तस्वीर है फरीदाबाद के डबुआ इलाके की जहां पर मकान में बाहर से सील लगा है और मकान मालिक का घायल बेटा अंदर है। जब इस मामले में मकान मालिक के बेटे से बात की गई तो उसने बताया कि उसे कल बैंक वाले 11:00 बजे के करीब उस समय सील कर गए जब वह मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था और उसकी मां बच्चों को लेने स्कूल गई थी। जब उन्होंने इस बारे में बैंक कर्मचारियों को फोन कर इसकी सूचना दी कि वह मकान के अंदर उसे सील कर चले गए तो उन्होंने कुछ देर में आने का आश्वासन दिया लेकिन वह कल से अब तक यानी 24 घंटे बीत जाने तक सील खोलने नहीं पहुंचे फिर मकान के अंदर बंद नरेश ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई जिसके चलते वह अब तक अंदर ही बंद है।

वही नरेश और उसके पिता ने बताया कि यह मकान उनके दादा देवी राम के नाम है और इस पर उनके पिता के दोस्त अशोक ने लोन दिलाने के बहाने उनके पिता से रजिस्ट्री लेकर कागज पर साइन करा लिए लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला और बाद में पता चला कि हम मकान अशोक की मां अशर्फी देवी के नाम रजिस्ट्री हो गई है अब उन्हें नहीं पता कि रजिस्ट्री उनके नाम कैसे हुई और लोन उन्होंने कैसे दे दिया उनके साथ धोखाधड़ी हुई है उन्होंने कोई लोन नहीं लिया फिर भी बैंक वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं और इससे पहले भी उनके कुछ कमरों को सील कर गए थे यह चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button