फर्जी फेसबुक आईडी बना किये महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो अपलोड
महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – महिलाओं की चुपके से फ़ोटो खींचकर उसे आपत्तिजनक बनाकर अभद्र कमेंट्स के साथ फेसबुक पर अपलोड करने वाला युवक को आख़िर पुलिस के गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज ही दिया। आरोपी की पहचान पश्चिमी बंगाल के हावड़ा निवासी मोहसीन के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से अपने पिता के साथ रेवाड़ी में रह रहा था।
एक महिला अपनी बहन के मोबाइल पर फेसबुक पर कुछ तस्वीरें देख रही थी कि अचानक से उसे अपनी ही तस्वीर आपत्तिजनक मिली, तब महिला ने तुरंत अपने परिजनों को बताया। काफी खोजबीन के बाद मामला सामने आया कि यह कार्य ओशिन नाम के युवक का है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा अपने पिता के साथ मोहल्ले में रहकर कार्य करता है।
रेवाड़ी शहर में अपने तरीके का यह पहला मामला है। मगर आरोपी यह कार्य लंबे समय से कर रहा था। वह यहां की युवती व महिलाओं की फोटो घर से बाहर आते जाते खींच लेता और उस पर फोटो को अपने हिसाब से तब्दील करता और अश्लील कॉमेंट्स लिखकर पोस्ट कर देता।
पुलिस व लोगों ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऐसा कर पश्चिम बंगाल में अपने दोस्तों को भी फोटो भेजता था। बहरहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है। जांच में और क्या सामने आएगा, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल पुलिस ने युवक को खिलाफ मामला दर्ज मामला दर्ज जरूर कर लिया है।