फिर देशसेवा का मौका मिले तो मर मिटने को तैयार – मेजर गुलशन
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डा. मेजर गुलशन गर्ग ने की। भूतपूर्व सैनिक नगर के रेलवे रोड़ पर जमा हुए और हिंदुस्तान की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगा फहराकर उसको सैल्यूट किया। सभी भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्रीय गीत का भी गायन किया और मिठाईयों का वितरण किया।
इस मौके पर जोश से ओतप्रोत भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर उन्हे फिर से देशसेवा का मौका मिले तो वे आज भी अपने हिंदुस्तान के लिए मर मिटने के लिए तैयार है। अपने संबोधन में रिटायर मेजर डॉक्टर गुलशन गर्ग ने कहा कि सन् 1965, 1971 और कारगिल की लड़ाई में दुश्मन से जंग लड़ते हुए देश के सैनिकों ने अपने अद्मय साहस के बल पर दुश्मनों के दांत खट्टे किए और दुश्मन के घर में घुसकर उसके सीने में तिरंगा फहराया।
उन्होंने कहा कि आजादी यह एक ऐसा शब्द है जो प्रत्येक भारतवासी की रगो में खून बनकर दौड़ता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-काश्मीर से अनुच्छेद 370 व धारा 35ए हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है और दश की जनता इस फैसले से बेहद खुश है।