हरियाणा

फेसबुक, व्हाटसएप्प, ट्विट्टर पर भेज सकते है मेनिफेस्टो के लिए सुझाव व आप की विधानसभा की उम्मीदवारी के लिए आवेदन – जयहिन्द

सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने आज रोहतक में प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के उम्मदीवारी के लिए आम जनता से आवेदन मांगे। प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी अब तक 22 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जिसमे महिलाएं, पत्रकार, पूर्व सैनिक, एडवोकेट, किसानों को प्रमुखता दी गई है और बाकी बची सीटों पर अभी प्रक्रिया जारी है। अगर कोई भी आम आदमी जो जनता की आवाज उठाना चाहता है। जनता के मुद्दों से जुड़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर सकता है।

आम आदमी पार्टी ने आवेदन के लिए व् मेनिफेस्टो के लिए हेल्पलाइन नम्बर – 9050906161 (व्हाटसएप्प) व ईमेल आईडी – [email protected] जारी की है जिस पर कोई भी आम आदमी विधानसभा की उम्मीदवारी के लिए आवेदन व् मेनिफेस्टो के लिए सुझाव भेज सकते है। इसके साथ-साथ “आप” हरियाणा (AAP Haryana) के सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विट्टर पर भी आवेदन व् सुझाव भेज सकते है ।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जहाँ दूसरी पार्टियाँ धर्म और जाति के आधार पर टिकेट बाँट रही है। वही आम आदमी पार्टी पैसे व् जाति- धर्म से ऊपर उठ कर टिकेट बांटी है। आवेदक के तीन “सी” (क्रिमनिल, करप्ट व् करैक्टर) के आधार पर उम्मीदवार का चयन करेगी। आवेदक पर कोई भी संगीन अपराध का मुकदमा न हो , करप्ट न हो, व सामाजिक व्यक्तित्व रखता हो। जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला हो। आम आदमी पार्टी के लिए से बढ़कर जनता की भलाई करने वाले आवेदक को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

आम आदमी पार्टी बेरोजगारों को, युवाओं को, महिलाओं को, पूर्व सैनिकों को, पत्रकारों को, किसानों को, दिव्यांगों को प्राथमिकता देगी। जो किसानों, मजदूरों व् आम जनता की आवाज उठाएंगे।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह में आवेदकों के एप्लीकेशन फॉर्म को चयन प्रक्रिया में ला दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने विधानसभा चुनाव में मेनिफेस्टो के लिए जनता से सुझाव मांगे है। जिसके लिए सोशल मिडिया (फेसबुक, व्हाटसएप्प, ट्विट्टर) के माध्यम से या पार्टी की मेल आईडी पर या हेल्पलाइन नम्बर पर कोई भी अपना सुझाव सीधा पार्टी को दे सकता है। हरियाणा की जनता की समस्याओं के आधार पर ही आम आदमी पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रूबरू हुए थे | प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए है तो मेनिफेस्टो भी जनता से ही पूछ कर उनकी समस्याओं से ही जुड़ा हुआ होगा। जिस तरह से दिल्ली में जनता को बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम किया उसी तर्ज पर हरियाणा का विकास किया जायेगा।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

जल्द जारी होगी विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट – जयहिन्द

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार से उनके फेसबुक पेज, ट्विटर के फोलोअर, वट्सअप ग्रुपों में सक्रियता, कितने लोग आपके साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं आदि जैसे सभी जानकारियां मांगी गई है । साथ ही आवेदक का किसी भी अपराधिक केस व भ्रष्टाचार के केसों की जानकारी भी साथ मांगी गई। साथ ही 200 समर्थकों के हस्ताक्षर सहित शपथ-पत्र मांगे गये है । जल्द ही आम आदमी पार्टी तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी।

Back to top button