बच्चों का शैक्षणिक, बौधिक विकास करने के लिए अतिरिक्त अध्ययन की आवश्यकता-एसडीएम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम डा. किरण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सक्षम शिक्षा के लक्ष्य प्राप्ति पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों का शैक्षणिक, बौधिक तथा तार्किक स्तर पर विकास करवाने के लिए अध्यापकों द्वारा अतिरिक्त अध्ययन कार्य करवाने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 8वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने का प्रावधान है। इसलिए विद्यार्थियों को नौंवी कक्षा के लायक बनाने के लिए सभी स्तरों पर अतिरिक्त अध्ययन एवं अन्य गतिविधियों द्वारा सक्षम बनाएं। उन्होंने शनिवार को बच्चों में चित्रकारी, तर्क शक्ति, मैथ एवं साईंस प्रतियोगिता, श£ोगन प्रतियोगिता तथा लघु नाटिकाओं एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में किसी विशेष भूमिका एवं विचार पर अपना रोल अदा करने के प्रति रूचि पैदा करने के लिए कहा। प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों द्वारा कमजोर बच्चों की सूचि तैयार कर 5-5 बच्चों को सर्वांगीण एवं शैक्षणिक विकास का प्रयास किया जाए। अध्यापन कार्य के दौरान मानसिक, शारीरिक तथा कौशल विकास पर भी अध्यापक का विशेष फोकस रहना चाहिए, ताकि सक्षम शिक्षा के सभी पहलुओं में सफलता हासिल हो सके। बैठक में बीईओ जगदीश चन्द्र, बीईईओ बलजीत पूनिया, बीआरपी अनिल, एबीआरसी अनुज व प्रदीप ने हिस्सा लिया।