हरियाणा

बडवा के लीलूराम हत्याकांड में दसवां आरोपी गिरफ्तार, नौ आरोपी पहले ही पकड़े गए

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – गांव बड़वा में पिछले दिनों हुए लीलूराम मर्डर केस में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और दसवां आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गौरतलब है कि लीलूराम को 22 जून को गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

ग्रामीणों की मांग थी कि हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए और पुलिस की लापरवाही के कारण मौत की भेंट चढ़े लीलूराम के परिजनों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इस मामले में पुलिस अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज चुकी है। बुधवार की रात सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने हत्या में शामिल नलोई निवासी आजाद सिंह की गिर तारी को लेकर एक स्थान पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सतपाल ने बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button