बरवाला में मना 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह
डीएसपी जयपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना की जागरूकता रैली
सत्यखबर, बरवाला (संजय गिरधर) – 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर डीएसपी कार्यालय के सामने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी जयपाल सिंह ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर ट्रैफिक इंचार्ज मनदीप सागवान, उकलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार, बरवाला थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने शिरकत की। डीएसपी जयपाल सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना है। वाहन चालक हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट व कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, कभी भी नशा करके वाहन ना चलाएं, अपने वाहन की सभी कागजात साथ रखें, रात्रि को डीपर का प्रयोग करें और मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी आ सकती है। हमारे देश के अंदर प्रत्येक 5 मिनट के अंदर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली जाती है। अगर सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें तो इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। बरवाला के स्वामी रामदेव स्कूल के बच्चों ने डीएसपी कार्यालय के सामने से लेकर पुलिस चौकी तक जागरूकता रैली निकाली और लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इस मौके पर उकलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार, बरवाला थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज मंदीप सांगवान को डीएसपी जयपाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।