बल्लभगढ़ में लोग अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के पास ना जाकर क्यों जाते है देवी देवताओं की शरण में, पढ़िए
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – मामला बल्लभगढ़ के वार्ड नंबर 40 का है जहां आज भी मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। कहने को तो बीजेपी के शासन काल में यहां पर धड़ल्ले से विकास कार्य किए गए हैं। लेकिन वार्ड के हरिविहार में अभी भी सड़क पानी और गन्दे पानी की निकासी जैसी अनेकों समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय पार्षद और विधायक भी इन समस्याओं के बारे में जानते हैं। लेकिन उनका कहना है कि ये समस्याएं करीब 40 साल पुरानी है। जिनका कांग्रेस और अन्य पार्टियों के शासनकाल में कोई समाधान नहीं हो पाया था।
लेकिन भाजपा की मनोहर खट्टर सरकार में ऐसी अनेकों समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और जो समस्याएं अभी बाकी रह गईं है उनका भी जल्द समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन नेताजी अपने इंटरव्यू के दौरान आज के वैज्ञानिक युग मे भी एक अजीबोगरीब बात कह गए उनका कहना था कि स्थानीय लोग आज भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मन्नतें मांगते है। उनके मुताबिक लोग जनसमस्याओं के समाधान के लिए जागरण और भंडारे आदि कराते है ।
अब सोचने वाली बात यह है कि आज के युग में भी अगर सत्ता धीश पार्टी के नेता ऐसी बात करेंगे और लोग अपनी समस्याओं को लेकर नेताओं के पास ना जाकर देवी देवताओं की शरण में जाएंगे तो इससे शर्मनाक बात सत्ताधीश पार्टी की सरकार के लिए और क्या हो सकती है।