बवानीखेड़ा क्षेत्र के गॉव लुहारी जाटू में हल्का विधायक से नाराज ग्रामीण, किया रोष प्रदर्शन
सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – क्षेत्र के गाँव लोहारी जाटू में जाटू खाप के लोगो और ग्रामीणों द्वारा इकट्ठा होकर आज हल्का विधायक बिसम्बर बाल्मीकि का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गयी। गाँव में खाप के लोगो और ग्रामीणों का आरोप है की जबसे हल्का विधायक बिसम्बर बाल्मीकि ने गाँवो को गोद लिया था तब से लेकर आज तक गाँवो में कोई भी विकाश कार्य नहीं किये गए है और ना ही कभी हल्का विधायक गाँव में ग्रामीणों से मिलने आये है जिसका ग्रामीणों में रोष है। और कुछ दिनो से जाटू खाप द्वारा विधायक को समर्थन देने की बाते भी कही जा रही जबकि जाटू खाप ने विधायक को कोई समर्थन नहीं दिया है। आज क्षेत्र के अलग अलग गाँवो में विधायक का जगह जगह विरोध किया जा रहा है और गाँवो से इस बार विधायक का आने वाले चुनावो में कोई भी सहयोग नहीं किया जायेगा।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने बताया की कुछ दिन पहले विधायक बिसम्बर बाल्मीकि ने गाँव को गोद लिया था और गाव में कोई विकाश कार्य भी नहीं है। जबसे गाँव को गोद लिया गया है तब से एक बार भी विधायक गाँव में नहीं आये जिसके कारण आज विधायक के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया है। कुछ दिनपहले भी जाटू खाप का विधायक को समर्थन देने की बाते कही जा रही है फैलाई जा रही जो की झूठी है। जाटू खाप ने विधायक को कोई समर्थन नहीं दिया है। पुरे गाँव में हल्का विधायक बिस्मबर बाल्मीकि का विरोध है।
तो वही ग्रामीण भूप सिंह ने बताया की आज गाँव में सभी समाज के लोगो ने आज इकट्ठा होकर विधायक बिस्मबर बाल्मीकि का पुतला जलाया है विरोध किया है । जबसे विधायक द्वारा गाँव को गोद लिया गया है विधायक ने एक बार भी गाव का दौरा नहीं किया और ना ही कोई विकास कार्य किये गए जिससे की गाव में विधायक के खिलाफ रोष है आज रोष प्रदर्शन किया गया। गाव को गोद लेने के बाद गाव के किसानो का कोई कार्य हुआ है अभी तक जिससे की हलके के लोग और खाप विधायक से नाराज है।