बहादुरगढ़ में सर्व समाज के लोगों ने किशनलाल पांचाल को पूर्ण समर्थन देने का लिया संकल्प
सत्यखबर बहादुरगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – मंगलवार को बड़ा ही रोड पर किशन लाल पांचाल का एक जनसभा में जनता ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया और अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया । सुभाष नगर बिहारी कॉलोनी में भी किशन लाल पांचाल का बड़ी गर्मजोशी से जनता ने अभिनंदन किया। तथा ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ में भी जनता ने बहुत ही उत्साहवर्धक तरीके से सर्व समाज के लोगों ने बहादुरगढ़ विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के विधायक किशनलाल पांचाल का स्वागत किया और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर किशनलाल पांचाल ने कहा कि आज तक बहादुरगढ़ की जनता की समस्याओं को लेकर पिछली सभी पार्टियों ने अनदेखी की है किंतु अब समय बदलाव का है यह मेरा संकल्प है जो अंधेर गर्दी कांग्रेसनल और भाजपा के पूर्व विधायकों ने बहादुरगढ़ में मचा रखी थी उसका अंत होने का समय आ गया है। आज तक किसी ने भी बहादुरगढ़ की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। सारी समस्याएं ज्यों की त्यों बरकरार हैं। यदि साफ-सफाई की बात की जाए तो पूरे बहादुरगढ़ में गंदगी के ढेर लगे हैं पानी की बात करें तो पानी पीने के पानी की समस्या की मारामारी है हाईटेंशन तारों की समस्या कई कॉलोनियों में अभी तक बाधित कर रही है। सुरक्षा की बात करें तो बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है मजदूर तबका सुरक्षित नहीं है।
मैं आप सभी को वचन देता हूं की विधायक बनते ही बहादुरगढ़ की सभी समस्याओं का समाधान बहुत तेजी के साथ किया जाएगा जैसा कि हमारी पार्टी के मुख्य उद्देश्य हैं 100% आरक्षण जिसकी जितनी जाती होगी जनसंख्या के आधार पर उन सभी को आरक्षण मिलेगा एक परिवार एक रोजगार की नीति को अपनाया जाएगा वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन बड़ा करके ₹5000 कर दी जाएगी। ₹10000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा एस वाई एल पर6 पिछले काफी वर्षों से राजनीति होती आ रही है 1 साल के भीतर एस वाई एल का पानी हिमाचल से बद्दी के रास्ते होकर हरियाणा में लाया जाएगा रेहड़ी पटरी ई रिक्शा और गरीब भूमिहीन लोगों का कर्जा माफ किया जाएगा।
मनरेगा के तहत मजदूर भाइयों के लिए साल में 100 दिन से बढ़ाकर 300 दिन किए जाएंगे तथा उनका वेतन डेढ़ ₹100 से बढ़ाकर ₹300 किसान और ₹300 सरकार की ओर से यानी कि ₹600 प्रतिदिन मजदूर को उसका वेतन मिलेगा जिससे किसान को मात्र ₹300 में मजदूर उपलब्ध होगा और मजदूर को ₹600 वेतन प्राप्त होगा। ऐसी बहुत सी योजनाएं हमारे घोषणा पत्र में दी हुई हैं जनता जागरूक हो चुकी है। अब जनता का विश्वास इनलो- बीजेपी-कांग्रेस से उठ चुका है अब जनता पूरी तरह किशनलाल पांचाल पर विश्वास करते हुए किशनलाल पांचाल को 6 नंबर वाले ऑटो के निशान पर बटन दबाकर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से विजयी बनाने के लिए आतुर है।
चारों ओर किशनलाल पांचाल जिंदाबाद राजकुमार सैनी जिंदाबाद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा इन जनसभाओं में समाज के प्रतिष्ठित वह जागरूक लोगों में कमल किशोर पांचाल जयप्रकाश पांचाल रणबीर पांचाल चांद करतार सिंह ओमप्रकाश सुभाष बलवान सिंह पांचाल एस.सी सिंगला मुकुट लाल सिंगला राम कुमार गर्ग बृजेश गुप्ता होशियार सिंह कादियान जगमोहन सिंह राकेश गुगलानी विक्की कटियाल तथा हजारों की संख्या में सर्व समाज का जनसमूह उपस्थित रहा।