हरियाणा

बालीवुड में धूम मचाएगा”छूकर मेरे मन को” गाने के साथ दिल चुराने को तैयार हैं मोनालिसा भागल का नया गाना 

 

 

सत्य ख़बर,मुंबई :

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

बॉलीवुड में अश्विन महराज एक बार फिर एक शानदार रोमांटिक सॉन्ग के साथ हम सभी को लुभाने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। अपनी यूनिक स्टाइल की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और ठण्ड के इस मौसम में वे लेकर आ रहे हैं एक रोमांटिक गाना छु कर मेरे मन को।

 

आश्विन महराज द्वारा रीक्रिएट किये गए इस गाने में बेहद ही खूबसूरत मोनालिसा भागल और संतोष कुमार नज़र आ रहे हैं समंदर किनारे शूट किया गया यह गाना इसके बोल लोगों के दिलों को निश्चितरूप से छु जाएगी। इस गाने में मोनालिसा की खूबसूरती देख लोग अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

अश्विन महाराज द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस गाने को एंडी भाकुनी ने निर्देशित किया है। सतीश त्रिपाठी द्वारा कंपोज़ और लिखे गए इस गाने के म्यूजिक विडिओ में मोनालिसा भागल और संतोष कुमार की केमेस्ट्री देखने लायक है। मुस्कान गौतम और उत्कर्ष शर्मा ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है। यह गाना अश्विन महाराज के यूट्यूब चॅनेल पर उपलब्ध है।

Back to top button