बाल विवाह निषेध दस्ते ने बालिका को वधु बनने से बचाया
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बाल विवाह निषेध दस्ते ने सोमवार को उपमंडल के मुआना गांव में एक बालिका को वधु बनने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला हैल्प लाईन पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि मुआना मे अमुक परिवार मे एक नाबालिग बालिका की शादी रचाई जा रही है जिसमे जिला सोनीपत के गन्नौर से बारात आने वाली है। वहां से सूचना बाल विवाह निषेध अमले को दी गई जिस पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, एएसआई राजबीर सिंह, महिला कांस्टेबल रेणू, एसपीओ बिजेंद्र कुमार के साथ मौके पर गांव में पहुंचे।
उन्होंने बालिका के परिजनों से उसकी जन्मतिथि बारे जानकारी मांगी जो इतनी सहज उन्हें सुलभ नहीं कराई गई और करीब दो घंटे के बाद परिजनों ने जो दस्तावजात दिखाए उसमे वह नाबालिग थी। लोहान ने बताया कि इस पर बालिका के परिजनों को बाल विवाह के जुर्म की कानूनी जानकारी देते हुए उन्हें सचेत करते हुए उनसे लिखित मे इकरार कराया गया कि वह शादी की निर्धारित उम्र होने पर ही वे उसकी शादी करेंगे। लोहान के अनुसार मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों नें बताया कि बालिका के माता पिता अनपढ़ हैं और गन्नौर के एक बीमार व्यक्ति के बेटे के साथ इसकी शादी रचाई जानी थी।