बिजली की तारों से करंट लगने के कारण ट्रक चालक की मौत के मामले को पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर निपटाया
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ में 14 जून को कालेज रोड़ पर सडक़ के बीचो बीच लटक रही बिजली की तारों से नीचे से गुजर रहे एक ट्रक में करंट आने के कारण चालक की मौके पर हुई मौत के मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को निपटा दिया। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद वार्ड 2 के निवासियों व पार्षद सुधा शर्मा ने थाना प्रभारी को एसडीओ बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब करंट लगने के बाद चालक की मौके पर हुई मौत के बारे पूछा गया तो थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और बिजली निगम वालों को बुलाकर ब्यान लेकर आगामी कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 14 जून को जिला अम्बाला के गांव इस्माइलाबाद निवासी हरबंस लाल ट्रक पर पोकलेन लोड कर नारायणगढ़ के कालेज रोड़ से होकर गांव टोका स्थित खनन जोन की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक कालेज रोड़ पर स्थित वीएसके स्कूल के सामने सडक़ के बीचो बीच लटकी हुई 11 हजार वॉल्ट की तारों के नीचे से गुजरने लगा तो हरबंस लाल ने अपने साथ बैठे पोकलेन के चालक साहिल को ट्रक से नीचे उतार दिया। इसी बीच बिजली की तारें ट्रक पर लोड पोकलेन से टकरा गई। हरबंस लाल ने ट्रक से नीचे उतरने का प्रयास भी किया लेकिन तारों से लगे करंट के झटके के कारण चचालक हरबंस लाल ट्रक से बाहर गिरा और उसका सिर नाले के उपर लगा जिससे हरबंस लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद लोग बिजली निगम के शिकायत वाले नम्बरों पर फोन मिलाते रहे लेकिन किसी भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर के बाद एसडीओ बिजली निगम मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर जमा हुए लोगों ने एसडीओ बिजली निगम से फोन नहीं उठाने व लम्बे समय से उपरोक्त बिजली की ढीली तारों को ठीक करवाए जाने की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का कारण पूछा तो एसडीओ जनता को संतुष्ट नहीं कर पाए जिसके बाद लोगों ने एसडीओ के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
वार्ड 2 की पार्षद सुधा शर्मा ने बताया कि वार्ड वासी पिछले 20 दिनों से बिजली निगम के अधिकारियों को नारायणगढ़ के कालेज रोड़ पर सडक़ के बीचो बीच लटकी हुई बिजली की तारों को ठीक करने के लिए शिकायत कर रहे थे लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और इन ढीली तारों से करंट लगने के कारण एक ट्रक चालक की जान चली गई। पार्षद सुधा शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती और मृतक ट्रक चालक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिलवाया जाता तो वार्ड वासी बैठक कर आगामी निर्णय लेंगे।