बिनैन खाप के प्रवक्ता ने दिया पद से इस्तीफा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बिनैन खाप के प्रैस प्रवक्ता रघुबीर नैन दनौदा ने खाप के पद से इस्तीफा दे दिया है अब रघुबीर नैन जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेगें। उल्लेखनीय है कि रघुबीर नैन पहले से ही जननायक पार्टी के पदाधिकारी भी है। उन्होंने खाप के प्रैस प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि खाप की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को कोई ठेस ना पहुंचे। प्रैस को जारी विज्ञप्ति में रघुबीर नैन दनौदा ने बताया कि खाप एक सामाजिक संस्थान है और खापों का स्थान दलगत राजनीति से उपर है। खाप की प्रतिष्ठा बनी रहे, इसलिए बिनैन खाप के प्रैस प्रक्ता के पद को अलविदा कहा है। रघुबीर नैन ने बताया कि विधानसभा चुनावों में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनेगी और जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री होगें। हल्के के लोग प्रदेश की वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुके है केवल जेजेपी पार्टी ही प्रदेश में चंहुमुखी विकास कर सकती है।