हरियाणा

बियर फैक्ट्री मुरथल के कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर अर्धनग्न होकर मांगी भीख

सत्यखबर,सोनीपत (संजीव कौशिक  )

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
 ए बी इन वेब बियर फैक्ट्री मुरथल के कर्मचारियों ने पूर्व जिला पार्षद एवं कांग्रेसी नेता संजय बड़वासनिया तथा यूनियन प्रधान अनिल सैनी के नेतृत्व में जिला उपायुक्त कार्यालय पर अर्धनग्न होकर भीख मांगी। भीख में मिले 245 रूपय का मनी आर्डर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ ऑफिस पर करवाया गया ।संजय बड़वासनिया ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही श्रम कानूनों में बदलाव कर के श्रमिकों के पैर कुतरने का काम करके पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है जिसके कारण प्रबंधक अपनी मनमानी कर के मजदूरों का शोषण कर रहे हैं ।मजदूर अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं ।जिला उपायुक्त कार्यालय और श्रम विभाग कार्यालय में ज्ञापन देने के बावजूद श्रमिकों को न्याय ना मिल पाने के विरोध में श्रमिकों ने मजबूर होकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर भीख मांग कर विरोध जताया। तहसीलदार हितेंद्र शर्मा ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को मंगलवार को वार्तालाप करवा कर न्याय दिलवाने का भरोसा दिया और पांच व्यक्तियों को मंगलवार को कार्यालय में बुलवाकर समाधान करने की बात कही। संजय बड़वासनिया ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर व कर्मचारी विरोधी है। सरकारी कार्यालयों में ठेका प्रथा बंद कर कच्चे कर्मचारियों को सरकार को तुरंत पक्का कर अपना चुनावी वादा पूरा करना चाहिए ।इस धरने में सीआईटीयू के राज्य सचिव आनंद शर्मा ने भी कर्मचारियों के साथ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। यूनियन महासचिव देशराज सुनील अवतार नवीन ने भी संबोधित किया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button