हरियाणा

बीजेपी की टीम एक जुट होककर जनता के बीच फिर जाएगी, बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी – कैप्टन अभिमन्यु

सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिंधु) – शनिवार को पन्ना प्रमुख की बैठक लेने जुलाना पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समर्पित भाव से पौने 5 साल मनोहर लाल के नेतृव में पूरी टीम एक जुट हो करके जनता की सेवा करती रही और एक जुट होकरके चुनाव में जनता के बीच फिर जाएगी। और फिर से मनोहर लाल जी के नेतृत्त्व में सरकार दोबारा बनाएगी।

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का संगठन है हम राज के लिए ओर चौधर के लिए राजनीति नही करते है हम समाज की सेवा और राष्ट्र की सेवा के लिए राजनीति करते है। कार्यकर्ताओ का संगठन है और सेवा के उद्देश्य से काम करते है तो अहंकार के भाव से काम नही करते जो लोग चौधर ओर राज की बात करते है उनके सभाव में अहंकार झलकता है।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

वही पर अभिमन्यु ने इनैलो और जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष ही दिशाहीन हो रखा है। विपक्ष की गाड़ी पटरी से उतरी हुई है आज उसका स्टेरिंग कोई और लेकर भाग रहा है टायर कोई और लेकर भाग रहा है आज कोई रिवर्स घेर में चलरहा है कोई फारवर्ड घेर में चलाने की बात कर रहा है। आज विपक्ष चाहे कुनबा परस्ती राजनीति करने वाला दल हो आज आपस मे जूतम पैजार ।है दादा पोते को पोता दादा को देवर भाभी को भाभी देवर को आज इस प्रकार से गालीगलौच की भाषा ये हरियाणा के समाज की ओर सभ्यता की भाषा नही है इसलिए हरियाणा की जनता उनको ख़ारिच कर रही है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी थी उसके एक दलित युवा अध्यक्ष को किस तरह सेउसकी गर्दन पर लाठी का प्रहार करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई तो ऐसी पार्टी जो अपने अध्यक्ष की जान लेने में तूली हो तो समझ सकते है। उनके लिए पार्टी कुछ नही देश कुछ नही है समाज कुछ नही है जनता कुछ नही है केवल वो अपनी कुर्सी की लड़ाई में एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछाल रहे है और एक दूसरे पर हमले कर रहे है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button