बीजेपी के सफाई आयोग के चैयरमैन ने दी बिजली विभाग के जेई को धमकी
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – बीजेपी नेता व सफाई आयोग के चैयरमैन ने बिजली चोरी रोकने के लिए की जा रही छापेमारी पर बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी दे डाली,जिसका ऑडियो वायरल हो गया।बीजेपी नेता ने कहा जेई को धमकाते हुए कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो,वही बीजेपी नेता ने कहा बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेता का नजदीकी इसलिए बीजेपी वर्करों के घर जान बूझकर कर छापेमारी कर रहा है।
बिजली चोरी रोकने का दम भरने वाली बीजेपी सरकार के नेता ही विभाग की इस कार्यवाही के आगे रोड़ा अटका रहे है, यही नही सरकारी अधिकारियों को धमकी तक दे रहे है,दरसल सफाई आयोग के चैयरमैन व बीजेपी नेता रामअवतार बाल्मीकि के कार्यकर्ता के घर बिजली विभाग ने छापेमारी की ओर कार्यवाही की लेकिन बीजेपी नेता को उसके वर्कर के घर छापेमारी नागवार हुई, तो नेताजी ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर धमकी देते हुए कहा दिया कि आने वाले समय मे मुझे हल्के से चुनाव लड़ना है इसलिए मेरे इलाके में छापेमारी बंद करो, यही नही नेताजी ने यह तक कह दिया कि या तो छापेमारी बंद करो नही तो मुख्यमंत्री या फिर बिजली विभाग के बड़े अधीकारियो से बात करनी पड़ेगी।
वही दूसरी ओर सफाई आयोग के चैयरमेन ने अपनी सफाई में कहा है कि बिजली विभाग का अधिकारी कांग्रेसी नेताओं के सम्पर्क में है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर छापेमारी की जा रही है,यही नही उन्होंने कहा कि ये धमकी नही बल्कि जेई को समझा रहा था।