बीजेपी को लगा ब्राह्मणों का श्राप, बीजेपी की गर्दन पर चला फरसा – जयहिन्द
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का फैसला सिर माथे। वही प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा के घमंड को पूरी तरह से चकना चूर कर दिया है। भाजपा के नेताओं व् मंत्रियों को हरियाणा की जनता ने आइना दिखा दिया है। हमने पहले ही कहा था कि जनता अबकी बार बीजेपी का खुट्टा पाड़ के रहेगी। जिस तरह से मुख्यमंत्री खट्टर ने सरेआम गर्दन काटने की बात कही थी और ब्राह्मणों का जो अपमान किया गया, ये उसी का परिणाम है कि भाजपा को ब्राह्मणों का श्राप लगा है। उनके अहंकार को आज जनता तोड़ के रख दिया। भाजपा सिर्फ प्रोपगेंडा फ़ैलाने में माहिर है जिस तरह से 75 पार को फैलाया गया। लेकिन हमने पहले ही कहा था कि ये सिर्फ एक जुमला है।
सभी नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाये – जयहिन्द
प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने जनता द्वारा चुने गये नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है जनता द्वारा चुने गये जन प्रतिनिधि प्रदेश के हित में काम करेंगे और हरियाणा को नये आयाम तक लेकर जायेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगे भी जनता के मुद्दे उठाती रहेगी और प्रदेश के हित के लिए आवाज बुलंद करती रहेगी। आम आदमी पार्टी हमेशा संघर्ष की साथी रही है और आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी कार्यकर्ता जनता की भलाई के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।