बीजेपी सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने की जनशक्ति अभियान की घोषणा
सत्यखबर पंचकूला (उमंग श्योराण) – हरियाणा विधान सभा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है । सभी पार्टियां वोटर को लुभाने के लिए सरकार व अन्य पार्टियों पर आरोप प्रतिरोप लगा रही हैं। हरियाणा यूथ कांग्रेस के महासचिव व सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु चौहान ने आज पंचकूला में एक पत्रकारवार्ता कर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहाकि बीजेपी सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने जनशक्ति अभियान की घोषणा की है। उन्होंने कहाकि सरकार ने जो जनता से वायदे किए थे वह पूरे नहीं किए इसको लेकर हरियाणा यूथ कांग्रेस हरियाणा के सभी जिलों के घर घर जाकर लोगो की मांगों को उठाएगे।
हरियाणा यूथ कांग्रेस के महासचिव व सोशल मीडिया प्रभारी शांतनु चौहान ने कहा कि जनशक्ति लॉन्च का मुख्य मकसद लोगों का सुझाव लेना व लोगो को क्या क्या परेशानियां है उनकी प्रतिक्रिया लेना है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को यह जिम्मेदारी दी गई है और यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर लोगों से मिलेंगे ओर सुझाव लेंगे। उन्होंने कहा कि यह जनशक्ति अभियान दो दिन पहले ही शुरू किया गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जाकर लोगों से मिलेंगे ओर सरकार द्वारा जो लोगों से वायदे किए गए थे उन्हें पूरा न करने पर लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहाकि लोगो से जुड़े मुद्दे लोगो तक लेकर जायेगे।
उन्होने सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहाकि सरकार के मंत्री खुद खनन में शामिल है। उन्होंने कहाकि आज बेरोजगारी बढ़ रही है और नशा बढ़ रहा है। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय नेतृत्व ने हाई कमान के समक्ष अपना पक्ष रखा है कि युवाओं को को टिकट देने के लिए ग्राउंड लेवल से नाम आएगा और उनकी मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहाकि उन्हें टिकट देना या न देना हाई कमान के हाथ है। उन्होने कहाकि कांग्रेस की सरकार आने पर बीजेपी के आंख ओर कान खोलने का काम करेंगे। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के सवाल पर बोलते हुए कहाकि बीजेपी का सोशल मीडिया पिछले 5 सालों से झूठ फैला रहे है और प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा हमारे लिए सर्व माननीय है।