बीडीसी चैयरमैन एंव भाजपा मंडल अध्यक्ष की लंबी बिमारी के बाद देहांत
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों ने नंदलाल मतानी को पार्टी का झंडा देकर अंतिम विदाई दी। बीडीसी चेयरमैन नन्दलाल मतानी की अंतिम यात्रा में शामिल पंचायतों के सरपंच बीडीसी व गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अनेकों सामाजिक संगठनों से अपनी राजनीति का आगाज करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एंव लोहारू के पूर्व बीडीसी चैयरमैन व भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दलाल मतानी का देहांत हो गया।
उनके परिजनों ने बताया की वे पिछले एक महिने से कैंसर की गंभीर बिमारी से ग्रस्त थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे ढिगावा मंडी में किया गया।
ओमप्रकाश ,मंदरूप जगदीश (भाई), विजय शेखावत जिला महामंत्री भाजपा ,कमलेश भोडुका जिला उपाध्यक्ष ,ताराचंद अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष ,रमेश बासिया,राजीव श्योराण चेयरमैन मार्केट कमेटी लोहारू ,गजानंद अग्रवाल सरपंच बहल ,रतनसिंह अग्रवाल लोहारू, वासुदेव ,रविंद्र बीडीसी ,गौरीशंकर ,भगवाना राम सरपंच ,बस्तीराम कोच , भरथ सिंह सरपंच ,रविंद्र कस्वा।