हरियाणा

बेटियों पर हो रहे जुल्मो सितम व बलात्कार के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम और सीएम का पुतला

सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा आज बेटियों पर हो रहे जुल्मो सितम व बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओ के विरोध स्वरूप जिला मुख्यालय पर काला दिवस के रूप में मनाया गया और शहर के सुभाष चौंक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पूतला दहन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने उपस्थितगण को संबोधित करते हुए कहा कि आज आए दिन देश व प्रदेश में बेटियों के साथ बलात्कार जैसी घिनौने हरकतें हो रही हैं और अपराध का आंकडा लगातार बढ़ रहा है।

देश व प्रदेश की सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का दिया जाने वाला नारा आज अपराधी बचाओं के नारे में तबदील हो चुका है। उन्होने यूपी के कटुवा व उन्नाव की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सरकार अपराध पर अकुंश लगाने पर पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। बीते चार वर्षो में अपराध चार गुणा बढ़ चुका है आए दिन महिलाओं की अस्मत लुटी जा रही है। ऐसी नकारा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button