बेरोजगारी के खात्मे के लिए ‘रोजगार मेरा अधिकार’ लागू करना बहुत जरूरी – अजय गुलिया
सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – जहां एक तरफ भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी बेरोजगारी के खात्मे का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते हुए युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रही है। इसी मद्देनजर जेजेपी की टीम दुष्यंत द्वारा कल रविवार को झज्जर जिले में बस स्टैंड के पीछे “रोजगार मेला” लगाया जा रहा है जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे बड़े-बडे शहरों से देश की कई प्रसिद्ध निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही है।
जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा भाग लें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले सभी बेरोजगार युवा साथी अपने साथ आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर आएं।
वहीं गुलिया ने बताया कि इससे पहले जेजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के अथक प्रयासों से हिसार, कैथल, जींद जिले में रोजगार मेले लगाए गए थे जिसमें सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने बताया कि हिसार के सांसद रहते हुए भी दुष्यंत चौटाला ने हिसार में रोजगार मेला लगाकर एक ही दिन में लगभग 5000 युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार दिलवाया था। इसके अतिरिक्त भी दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए 5 साल में लगभग 5 हजार अन्य युवाओं को अपने प्रयासों से निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों में नौकरियां दिलवाई हैं।
गुलिया ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए जननायक जनता पार्टी ने “रोजगार मेरा अधिकार” के नाम से एक मुहिम की शुरुआत कर रखी है जिसे प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लागू करना बुहत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी सरकार आने पर प्रदेश में युवाओं के लिए “रोजगार मेरा अधिकार” कानून लेकर आएगी जिससे हर हाथ को काम की गारंटी होगी। साथ ही जेजेपी के हर जिला कार्यालय में रोजगार डेस्क स्थापित किया जाएगा जहां युवा अपने योग्यता दस्तावेज देकर रजिस्टर कर सकेंगे।
इसके अलावा सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी, परीक्षा गृह जिले में होगी। दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे।