बेहतर जीवन जीने के लिए फिट रहना जरूरी – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – नगर के मिनी सचिवालय में वीरवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मनदीप कुमार ने की। अपने सम्बोधन में एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि यदि हमे खुद, समाज व देश को फिट बनाना है तो हमे हररोज सुचारू रूप से व्यायाम को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेन्ट मुहिम की शुरुआत आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा प्रसारण के द्वारा देशवासियों को संदेश देकर की है।
उन्होंने कहा भारत में 29 अगस्त का दिन खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है। एसडीएम ने कहा फिट इंडिया मूवमेन्ट हर एक बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सबके लिए ये बड़ा रोचक अभियान होगा और इसे हम सब को अपनाना होगा। इसलिए इस मूवमेन्ट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इसका संदेश घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा फिट इंडिया मूवमेन्ट का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना है।
इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यायाम को अपनाने व अपने सभी कार्य समय पर निपटाने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर मुख्य रूप से डीएसपी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, सुप्रिडेंट सुरेंद्र रेढू, यशपाल देशवाल, सतीश कुमार, अनिल कुमार व रामनिवास इत्यादि मौजूद रहे।