हरियाणा

ब्रहमाकुमारीज व शिव अकेडमी का मेंटल हेल्थ जागरूकता अभियान आयोजित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

एसडी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डा. पूनम शर्मा की अध्यक्षता में स्टैऊस फ्री एंड हॉलिस्टिक हैल्दी लाईफ विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ब्रहमाकुमारीज संस्था की ओर से ब्रहमाकुमारी मीना, सीनियर काउंसलर डा. रेणु वंदना भारद्वाज एवं निशा भसीन ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। मुख्यवक्ता ने विद्यार्थियों को तन-मन को तनाव मुक्त एवं स्वस्थ रखने के तरीके सिखाए। मेडिटेशन द्वारा सच्ची शांति व खुशी का अनुभव कराया। उन्होंने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा ध्यान देने के बावजूद समाज में दिनोंदिन बीमारियां बढती ही जा रही हैं, जिसका मुख्य कारण मानसिक उलझन, चिंता, डिप्रेशन है। इस अवसर पर डा. अंजना लोहान, रेखा कोहली, अनिता छाबडा, नयनदीप सहित स्टॉफ के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button