ब्रेकिंग न्यूज़ – दादरी में स्कूल बस-ट्राला की सीधी भिडंत
परिचालक सहित चार बच्चों की मौत
सत्यखबर चरखी दादरी – दादरी में भयानक हादसा हुआ है जिसमें स्कूल बस सीधी ट्राले से टकरा गई। बस के परिचालक सहित चार बच्चों की मौत हो गई हैं वहीँ बस में सवार 18 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से 14 को रोहतक पीजीआई रेफर किया है। जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बच्ची ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी हैं और दूसरी तरफ बैड नहीं होने पर घायलों जमीन पर लेटाया गया। अस्पताल में एंबूलैंस और स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है। निजी वाहनों में घायलों को भेजा गया है। अस्पताल में चिखते-चिल्लाते बच्चों की सूध लेने वाला कोई नहीं था जिस पर बाहर से निजी चिकित्सकों को बुलाया गया। इस पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भड़क गए और उनकी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से फोन पर चिकित्सकों की कमी व सुविधाओं को लेकर हुई तू-तड़ाक हुई।