ताजा समाचार
ब्रेकिंग न्यूज़ :- महाराष्ट्र और झारखंड की कांग्रेस लिस्टें जारी
सत्यखबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) – महाराष्ट्र और झारखंड की कांग्रेस लिस्टें जारी। अब हरियाणा की बारी। जल्द ही जारी हो जाएगी हरियाणा की भी लिस्ट। इन तीनों राज्यों में होने हैं चुनाव। लिस्ट जारी होते ही हो जाएगा फैसला । भूपेंदर सिंह हुड्डा के भाग्य का होगा फैसला । लिस्ट से पता चलेगा, हुड्डा को मिली कितनी अहमियत । हुड्डा ने भी तक नहीं बुलाई अपनी कमेटी की बैठक। हुड्डा कांग्रेस में ही कुछ पाने को बेताब। लेकिन अब हाईकमान भी नहीं दे रहा तरजीह।