हरियाणा

ब्लाक समिति चैयरमैन सुनिता देवी मांग रही सरकारी ग्रांट से 5 प्रतिशत रिशवत

सत्यखबर,पिहोवा  ( पुनित सांगर )

हाल ही वायरल हुई नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन अशोक सिंगला और पूर्व मंत्री व भाजपा नेता बलबीर सिंह सैनी की आडियो को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और सरकार को इस पर विजिलेंस की जांच बिठानी पड़ी । अभी विजिलेंस की जांच चल रही है कि पिहोवा ब्लाक समिति की चेयरपर्सन का एक विडियो सामने आया है, जिसमें एक भाजपा नेता से ग्रांट की एवज में रिश्वत के तौर पर कमीशन की मांग की जा रही है। इस विडियो के आने से एक बार फिर से राजनीति गरमाने के आसार हैं।       गौरतलब है कि ब्लाक समिति की चेयरपर्सन को बनाने में एस एस बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके चलते चेयरपर्सन सुनीता को भारती का बेहद करीबी माना जाता है। इस विडियो के सामने आने से जहां चेयरपर्सन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं वहीं भारत भूषण भारती के लिए भी यह राजनीतिक नुक्सान का कारण बन सकती है। इस विडियो को भाजपा ओ बी सी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोमपाल कश्यप, जो कि ब्लाक समिति की सदस्या के पति हैं  सोमपाल ने मीडिया को बताया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर चल रही है, लेकिन एक स्थानीय नेता ने ऐसे लोगों को चेयरमैन बनाया जो कि सरेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। इस बारे सी एम् विंडो पर भी शिकायत की गई, लेकिन स्थानीय नेता का कामकाज देखने वाले निगरानी कमेटी के सदस्य ने चेयरपर्सन सुनीता को क्लीन चिट दे दी। जब इस भ्रष्टाचार के मामले को दबाने का प्रयास किया गया तब उन्होंने यह विडियो मीडिया को देकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार करने वाले  और उन्हें बचाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।इस कथित वीडियो को मैं महिला जिसको सुनीता देवी चेयर पर्सन बताया जा रहा है वह कहती नजर आ रही है की अगर वह पांच प्रतिशत कमिशन नहीं मिला  तोह उनके बाल बच्चो का क्या होगा हमारा भी पेट लगा हुआ है इसके इलावा महिला बता रही  वह अकेले नहीं अपितु कमीशन लेने वाले और भी है जिसमे सरकारी कर्मचारी के साथ साथ कई सत्ताधारी राजनितिक  भी है इस मामले को लेकर जब मीडिया ने महिला चारपेर्सन सुनीता देवी से उनका पक्ष जानने के लिया संपर्क किया गया तोह उन्होंने मीडिया के आगे आने से मन कर दिया

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

 

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button