हरियाणा

ब्लॉक स्तरीय अंडर-11 खेल प्रतियोगिता संपन्न

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल ) – नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय अंडर-11 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेश वर्मा ने किया। प्रतियोगिता में सफीदों ब्लॉक से निजी व सरकारी 38 स्कूलों के कुल 178 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दौड़, शॉटपुट व खो-खो खेलों का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में लडकों की 100 मीटर की दौड़ में निशांत प्रथम व अनुभव द्वितीय रहे। लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ में इशिका प्रथम व तमन्ना द्वितीय रही। लडक़ों की 200 मीटर की दौड़ में अभय प्रताप प्रथम व शिवम द्वितीय रहे। लड़कियों की 200 मीटर की दौड़ में तमन्ना प्रथम व अनीशा द्वितीय रही। लडक़ों की 400 मीटर की दौड़ में अनुभव प्रथम व जगदेव द्वितीय रहे।

लडकियों की 100 मीटर की दौड़ में इशिका प्रथम व पूनम द्वितीय रही। खो-खो की लडक़ों की प्रतियोगिता में एसएमआर स्कूल प्रथम व द्वितीय स्थान पर नवदुर्गा पब्लिक स्कूल रहा। खो-खो की लड़कियों की प्रतियोगिता में एसएमआर स्कूल प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल बहादुरगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा।

शॉटपुट की लडक़ों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुद्राक्ष व द्वितीय स्थान पर हरदीप रहे। शॉटपुट की लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महक व द्वितीय स्थान पर अन्नू रहीं। इस मौके पर मुख्य रूप से डीपीई हिमांशु हुड्डा, अनिल कुमार, राजकुमार, पीटीआई यशपाल, सोहनलाल, विनोद मलिक व धर्मवीर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button