भगत सिंह, राजगरू व सुखदेव के 89वें शहादत दिवस पर सेमीनार 23 मार्च को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
देश के महान क्रान्तिकारियों शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के 89वें शहादत दिवस के मौके पर आगामी 23 मार्च को शहीद भगतसिंह अध्ययन केन्द्र में आयोजित सेमीनार का मुख्य विषय शहीदों के सपनों का भारत और वर्तमान दौर की चुनौतियां होगा। जिसके मुख्य वक्ता शिक्षाविद्ध मा. सत्यपाल सिवाच होंगे। उक्त जानकारी हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने प्रैस को दी। मा. बलबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में देश को धर्म और जाति के नाम पर आपस में लड़ाने वाली सांप्रदायिक ताकतें सत्ता पर काबिज होकर असली मुद्दों से ध्यान हटाकर आम जनता पर भंयकर हमले कर रही हैं। इस अवसर पर मा. सतबीर, सतबीर खरल, होशियार सिंह, शीशपाल गलाढ़ी, चांद बहादुर, रामचन्द्र, नरेश दनौदा, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार, जगवंती चौपड़ा, चांदी राम, जयभगवान सिंगला, रामचन्द्र आदि ने अपने विचार सांझा किये।