हरियाणा

भाजपाई सांसद ‘नौटंकीबाज, ड्रामेबाज’ -रादौर में सांसद राजकुमार सैनी के मुख से फिर निकले कड़वे बोल

सत्यखबर, रादौर ( कुलदीप सैनी)

कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोला है। कार्यक्रताओ की बैठक को सम्बोधित करने रादौर पंहुचे सैनी से जब बजट सत्र में जारी गतिरोध बारे प्रश्न किया तो उन्होंने कहा की ये भाजपा की कोरी नौटंकी है क्योकिं भाजपा के पास 350 लोकसभा सदस्य है। उन्होंने कहा की ये तो सिर्फ कैमरे के सामने ऊँगली कटवाकर शहीद होने का दिखावा कर रहे है। वही आगामी चुनावो में वे किसी दल से गठबंधन करेंगे के जवाब में उन्होंने कहा की गठबंधन केवल स्वार्थी लोग अपनी राजनीति की लिए करते है वे तो जनता के बीच सिर्फ एक ही संदेश लेकर जा रहे है की सबको परखा बार बार  उन्हें भी मौका दे एक बार। वही केजरीवाल की हिसार रैली पर बोलते हुए सैनी ने कहा की जो पैसे देकर आज लोगो को बरगलाकर अपनी रैलियों में ले जा रहे है कल को वो क्या जनता भला करेंगे। वही उन्होंने कहा की वे चाहते है की देश से दादागिरी खत्म हो और सभी को समान रूप से अधिकार मिले।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

 

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button