हरियाणा

भाजपा-कांग्रेस का घोषणा पत्र महज चुनावी ढकोसला – नैना चौटाला

सत्यखबर दादारी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढड़ा से प्रत्याशी नैना सिंह चौटाल ने कहा है कि विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र महज चुनावी ढकोसला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में 154 वायदे किए थे पर 5 साल बीत जाने के बाद भी उनमें से कोई वायदा पूरा नहीं किया। इसलिए ताजा जारी किए गए घोषणा पत्र का कोई औचित्य नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सचमुच में लोगों का भला करना चाहती तो 5 साल धरातल पर कुछ करके दिखाती।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि यही हाल कांग्रेस पार्टी का है जिसने ज्यादातर जननायक जनता पार्टी द्वारा पहले से की गई बड़ी घोषणाओं की नकल मात्र की है। जनता इन दोनों दलों की असलियत जान चुकी है यही वजह है कि प्रदेश के हर वर्ग का समर्थन खुले में जननायक जनता पार्टी को मिल रहा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बाढड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए नैना चौटाला ने कहा युवा कार्यकर्ता पार्टी के आधार स्तंभ हैं और उन्हीं के बलबूते पार्टी निरन्तर नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में समय बहुत कम बचा है ऐसे में कार्यकर्ताओं कि जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जजपा के घोषणापत्र को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के साथ लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा जजपा सरकार बनने पर प्रदेश भर में जनता जगमग दीवाली मनाएगी।

वहीं जजपा की घोषणाओं पर रोशनी डालते हुए नैना चौटाला ने कहा कि जजपा सरकार बनने पर डार्कजोन से मुक्ति दिलाकर ट्यूबवेल के कनेक्शन देंगे फ्री दिए जाएंगे। पहली कलम से किसानों, मजदूरों, गरीबों के कर्जे माफ होंगे। बुजुर्गों को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल द्वारा लागू की गई बुढ़ापा पेंशन मिलेगी 5100 रुपये महीना देंगे। बच्चियों की सरकारी संस्थाओं में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। प्राइवेट उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर हरियाणा में हर घर में एक रोजग़ार दिया जाएगा। कर्मचारियों का पंजाब के बराबर वेतनमान करने के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। इसके साथ और भी कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को जजपा सरकार बनने पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button