हरियाणा

भाजपा के लिए नहीं कोई चुनोती, 75 से भी ज्यादा आएंगी सीट – जेपी नढ्ढा

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा के सीएम ने कार्यकर्ताओं को नशीहत देते हुए कहा है अब वातावरण भाजपा के पक्ष में है इसलिए ओवर कॉन्फिडेंस होने की जरूरत नही,साथ ही उन्होंने कहा आपराधिक परवर्ती के लोगो के लिए भाजपा में कोई जगह नही है, वही बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नाढ्ढा ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा 75 नही बल्कि ज्यादा सीटे हासिल करेगी,जेपी नाढ्ढा आज से रोहतक के दो दिन के दौरे पर है और इस दौरान वो कार्यकर्ताओ से लेकर सांसद व विधायको समेत 13 बैठके लेंगे।

रोहतक़ में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख पालक सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सम्बोधित करते हुए कहा-जेपी नड्डा के आगमन पर अभिनंदन करता हूँ, हमारी पार्टी की अपनी ताकत है और भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है,उन्होंने कहा हमारा विरोधी दल कांग्रेस पार्टी है वे अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष खोजने में लगे है, हम संगठन मज़बूत करने लगे है, पिछले सभी चुनावों हमने जीते हैं, अब विधानसभा के चुनाव की तैयारी करनी, सबसे पहले होता है वातावरण बनाना, वातावरण हमारे पक्ष में है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को बचाए रखना है। लोगों तक नीतियां पहुंचना जरूरी है।

चुनाव से पहले संकल्प पत्र तैयार करना है। लोगो की राय के आधार पर संकल्प पत्र बनाना है। तीन बातों पर हमारा फोकस है, अगले कार्यकाल में शिक्षा स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रमुख रहेगी। अपनी बात को लोगों के सामने रखने की काबिलियत पैदा करनी है। केंद्र की सभी योजनाओं को जनता से रुबरु करवाना है। कुछ सावधानी भी बरतनी पड़ेगी, फेक न्यूज़ चलेगी, उससे अपने आप व जनता को बचाना है। बहुत से लोग पार्टी में आ रहे हैं, हमारे काम को देख कर आ रहे हैं, आने दो, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए हमारे द्वार बंद है। उनके अंदर भाजपा को डालना है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

वही दूसरी ओर भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्बोधित करते हुआ कहा कि मुझे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पहला मौका हरियाणा में आने का मिला, लोकसभा की चुनावी जंग के लिए बधाई, अब विधानसभा की तैयारी है, लक्ष्य भी कम है 75 से कहीं ज्यादा सीट आएंगी, यह कार्यकर्ताओं के जोश से दिख रहा है। अपने आप को गौरवशाली महसूस करें कि आप भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पार्टी में जो भी शामिल हुआ है चाहे कैसे भी आए, बिल्कुल सही जगह आए हैं। भाजपा के लिए कोई चुनौती नही है, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे है।

कोई प्रतिद्वन्दी नही है, 1300 राजनैतिक दल है, भाजपा को छोड़ सभी दल परिवारवाद व स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। अभी सबसे अच्छा समय आना बाकी है, भाजपा के पास नेता, निती, नियत, दृष्टि, कार्यकर्ता व वातावरण सब कुछ है। जबकि अन्य पार्टी इनसे अधूरी। सदस्यता अभियान में समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की जरूरत। कांग्रेस मुक्त भारत व भाजपा युक्त भारत बनाना है। कांग्रेस मुक्त मतलब भ्र्ष्टाचार मुक्त, परिवारवाद मुक्त, घोटाले मुक्त भारत बनाना है। मोदी भारत की तकदीर व तस्वीर बदलने की सोच रखते है, उसी की आधार पर योजनाए बनाई जा रही है। अब केंद्र ही मजदूरों का न्यूनतम वेतन निर्धारित करेगा, जो सभी पर लागू होगा।

3 वही दूसरी ओर हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं,शक्ति केंद्र प्रमुख, पालको समेत नेताओं को निष्ठा और प्रतिष्ठा की शपथ दिलाई

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

संकल्प लेता हूँ कि मैं भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक के तौर पर अपनी भूमिका का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। मैं पार्टी को बूथ पर मजबूत करने के लिए पन्ना प्रमुखों को सक्रिय रखूंगा। मैं हरियाणा में फिर एक बार भाजपा की ईमानदार सरकार बनाने के लिए काम करूंगा। पार्टी द्वारा मुझे शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक के तौर पर जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निष्ठा से पालन करूंगा।

गौरतलब है कि शक्ति केंद्र प्रमुख-पालक सम्मेलन रोहतक में हो रहा था।जिसमे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाढ्ढा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत तमाम बड़े नेता शामिल थे।

Back to top button