हरियाणा

भाजपा के शासनकाल में नारायणगढ़ विकास के मामले में बुरी तरह से पिछड़ा – गुलशन सैनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रत्याशी गुलशन सैनी ने रविवार को हल्का नारायणगढ़ के गांव रच्छेड़ी, पिलखनी, साहिब पुरा, राम पुर, नसड़ौली, कलाल माजरा, मघर पुरा, आजम पुर, लाल पुर, गदौली, पतरेहड़ी, डैहर, बख्तुआ व डेरा तथा नारायणगढ़ शहर में हूडा सैक्टर 4 मार्किट व चानना कालौनी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभी गांवों में पहुंचने पर लासुपा प्रत्याशी गुलशन सैनी का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नारायणगढ़ के सैक्टर 4 में गुलशन सैनी को लड्डुओं से तोला गया। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए गुलशन सैनी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष के भाजपा के कार्यकाल में नारायणगढ़ शहर विकास के मामले में बुरी तरह से पिछड़ गया।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

हल्का नारायणगढ़ के विधायक व प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे इस क्षेत्र से भाजपा के नुमाईंदे ने नारायणगढ़ नगरपालिका के चुने हुए पार्षदों की बैठक भी नहीं होने दी जिस कारण शहरवासियों के लगभग 300 मकानों एवं दुकानों के नक्शे भी पास नहीं हो सके और टैंडर नहीं लगने के कारण कोई विकास कार्य नहीं हुआ। आलम यह है कि नारायणगढ़ शहर में स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी हैं व गलियां टूटी पड़ी हैं। शहर की सडक़ों पर हर समय बेसहारा पशु घूमते रहते हैं जिससे सडक़ हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ का सामान्य अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं जिसके चलते
लोगों को निजी अस्पतालों में अपना उपचार करवाना पड़ता है।

गुलशन सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ के खनन क्षेत्र से सभी ओवरलोड टिप्पर व ट्राले नारायणगढ़ के गांवों व शहर के रिहायशी क्षेत्र से होकर जाते हैं जिनके कारण सडक़ हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ को जिला बनवाया जायेगा, अस्पताल में ट्रामा सैंटर खोला जायेगा, एक विश्वविद्यालय खोला जायेगा, युवाओं को रोजगार दिलवाया जायेगा। इस अवसर पर हमीर सिंह, महेन्द्र सिंह, विश्वामित्र, टोनी चानना, वीना चानना, महिन्द्रो सैनी, सोनिया सैनी, मनिका अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button