भाजपा-जजपा प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवायें बहाल-जागलान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कॉलेज व विश्वविद्यालयों मेें प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवायें जाएं, ताकि छात्रों के हित की रक्षा हो सके। यह बात छात्र नेता अंकुश जागलान ने प्रैस को जारी एक ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भाजपा सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ के चुनाव करवाए थे और कहा था कि अगले सत्र से प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाएंगे। लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी ब्यान अभी तक इस मुद्दे को लेकर नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह में कॉलेजों में परीक्षा आरंभ हो जाएगी, सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तारीख़ तय कर देनी चाहिए। उन्होंने जजपा नेता व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने छात्र संघ चुनाव करवाने में आंदोलन भी किये और जजपा के घोषणा पत्र में भी सत्ता में आने के बाद पहली कलम से प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाये जाने की घोषणा की थी। उन्होंंने कहा कि कि छात्र संघ चुनाव से उनमें राजनीतिक चेतना उत्पन्न होती है।