भाजपा नेता हार के डर से सुरक्षित विधानसभा सीटें तलाश करते घूम रहे हैं : रामकिशन गुज्जर
हलका नारायणगढ़ में दर्जनों लोग हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के भूरेवाल, दनौरा, लोटों, काठेमाजरा व संगरानी सहित दर्जन भर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में पहुंचने पर रामकिशन गुज्जर व उनके भाई बिरेन्द्र गुज्जर का ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं डालकर व पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में गांव दनोरा से जजपा से जसविन्द्र सिंह, गांव डेहरी से हरबंस सिंह, बहादुर सिंह, अमरीक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गांव पंजेटो से राकेश कुमार, साहब सिंह, सुखजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, बलवंत सिंह, कीर्ति शर्मा, गुरमीत सिंह, लवप्रीत सिंह, गांव काठेमाजरा से कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, नवीन शर्मा, साहिब सिंह, तारा चंद, कमल सिंह, चन्द्र भान, बलविंदर सिंह, राम सिंह, सुरेश पाल, सतबीर सिंह, कृष्ण कुमार, गांव संगरानी से हरभजन सिंह, हर्ष कुमार, सुखबीर सिंह, संदीप कुमार, जसबीर सिंह, गौरव शर्मा, महिंद्र सिंह, दिलावर सिंह, रेशम सिंह, गुरप्रीत सिंह, नवजोत सिंह व रामशरण, गांव भूरेवाला से सरदार रमेश सिंह, गांव लोटों से पंचायत समिति सदस्य रणधीर सैनी तथा नारायणगढ़ से सुधीर कुमार, विकास अग्रवाल, चिराग गुप्ता व पूर्व नगरपालिका पार्षद सुरजीत सिंह सैणी शामिल हुए। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश की जनता, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, श्रमिक वर्ग व युवा वर्गों के लोग भाजपा के दस साल के कुशासन से परेशान हैं। भाजपा नेता हार के डर से सुरक्षित विधानसभा सीटें तलाश करते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद सभी वर्गों के लोगों के काम किये जायेंगे व रिकार्ड विकास कार्य करवाये जायेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।