हरियाणा

भाजपा ने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर मीडिया को मोदी गीत गाने के लिए मजबूर किया- स. निशान सिंह

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

डा. भीमराव अंबेडकर भवन में जननायक जनता पार्टी की अनु. जाति की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की था अध्यक्षता एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल ने शिरकत की। मंच संचालन डा. प्रीतम मैहरा ने किया। स. निशान सिंह ने सबसे पहले नवनियुक्त एससी सैल के जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए उन्हें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगों को जोडऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मंच की लड़ाई लडऩे वाला पार्टी का सक्रिय कार्यकत्र्ता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जेजेपी फुलवाड़ी की तरह है और इसमें हर धर्म, जाति व वर्ग को बखूबी सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि कार्यकत्र्ता पार्टी को प्रमोट करने के लिए सिपाही की तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता को चाहिए कि पार्टी को आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जीताने के लिए प्रदेश में जेजेपी के प्रति लहर बनाएं और लोगों को देवीलाल की नीतियों के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर अशोक शेरवाल, डा. प्रीतम मैहरा, मोनू दनौदा, सुखदेव मुवाल, सूरत सिंह खटक, बलवान वाल्मीकि, श्याम सुन्दर सभरवाल, शमशेर बद्दोवाल, राजेश कलायत, बिट्टू नैन, प्रदीप बूरा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पार्टी का मुख्य मुकाबला सत्ता पक्ष बीजेपी से
प्रैस वार्ता के दौरान स. निशान सिंह ने कहा कि 25 प्रतिशत पार्टी का संगठन बाकि है और चुनावों को देखते ही जल्दी ही असकी घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश का ज्यादातर युवा जेजेपी के साथ है। लोकसभा चुनावों मेें पार्टी के मुख्य मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह के कारण पिछड़ रही है और जीन्द उपचुनाव में इसका नतीजा सबके सामने रहा है। सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर मीडिया को मोदी के गीत गाने के लिए मजबूर कर दिया है। बरवाला रैली में दुष्यंत चौटाला के सर की उपाधि पर दिये गए विवादास्पद ब्यान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने राय साहब और जागीरदार पर हमला बोला था, क्योंकि वे सदा अंग्रेजों के पिट्टू रहे और गद्दारी का काम किया। उन्होंने कहा कि पार्टी सर छोटूराम जयंती धूमधाम से मनाती है और छोटूराम को देवीलाल के समकक्ष मानकर उनका सम्मान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button